April 26, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

आइए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त

1 min read

आज 18 जनवरी दिन मंगलवार है. आज माघ माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. आज मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा की जाती है. आज प्रात: स्नान के बाद सूर्य देव को जल अर्पित करें, उसके बाद हनुमान जी की पूजा करें.

इस दौरान हनुमान जी को सिंदूर का चोला, बेसन के लड्डू और लाल रंग के फूल अर्पित करें. पूजा के बाद बजरंग बाण और हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें. उसके बाद हनुमान जी की आरती करें. हनुमान जी राम भक्त हैं ऐसे में आप भी प्रभु श्रीराम की पूजा कर सकते हैं.

स्कंद पुराण के अनुसार, मंगलवार के दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था, इस कारण से यह दिन उनकी पूजा के लिए समर्पित कर दिया गया है. इस दिन सच्चे मन से पूजा करने पर बजरंगबली की खास कृपा होती है.

मंगलवार को उपवास रखने से श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. बजरंगबली संकटहर्ता हैं. इसलिए वे सभी संकटों को भी दूर करते हैं. यही कारण है कि हनुमान जी को संकटमोचन भी कहा जाता है. आइए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी रहेगी आज ग्रहों की चाल.

आज की तिथि – माघ कृष्णपक्ष प्रतिपदा
आज का नक्षत्र – पुष्य
आज का करण – बलव
आज का पक्ष – कृष्ण
आज का योग – विष्कुंभ
आज का वार – मंगलवार

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 07:22:00 AM
सूर्यास्त – 06:17:00 PM
चन्द्रोदय – 07:48:59
चन्द्रास्त – 18:12:59
चन्द्र राशि – कर्क

हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1943 प्लव
विक्रम सम्वत – 2078
काली सम्वत – 5122
दिन काल – 10:22:16
मास अमांत – माघ
मास पूर्णिमांत – माघ
शुभ समय – 12:04:48 से 12:46:18 तक

अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त – 12:46:18 से 13:27:47 तक, 14:50:45 से 15:32:14 तक
कुलिक – 14:50:45 से 15:32:14 तक
कंटक – 09:18:52 से 10:00:21 तक
राहु काल – 15:33 से 16:55
कालवेला/अर्द्धयाम – 10:41:50 से 11:23:19 तक
यमघण्ट – 11:28:48 से 12:49:18 तक
यमगण्ड – 11:07:46 से 12:25:33 तक
गुलिक काल – 12:49 से 14:11

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.