December 12, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

खालसा साजना दिवस पर आज से 17 अप्रैल तक प्रतियोगिताएं और लाइट एंड साउंड शो होगा

1 min read

लखनऊ । सभी गुरुद्वारों और जत्थेबंदियों का सहयोग से गुरुद्वारा सदर की ओर से खालसा साजना दिवस वैसाखी पर्व को समर्पित विभिन्न धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन गुरुद्वारा सदर में 10, 15, 16 और 17 अप्रैल को किया जा रहा है। यह जानकारी सदर गुरुद्वारा समिति के अध्यक्ष  सरदार हरपाल सिंह जग्गी ने शनिवार 9 अप्रैल को कैसरबाग स्थित प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में दी। सरदार हरपाल सिंह जग्गी ने बताया कि बीते दो वर्षों से कोविड के कारण यह आयोजन सम्भव नहीं हो पा रहे थे। ऐसे में इस बार यह खालसा साजना दिवस समारोह अधिक भव्य रूप में आयोजित किया जा रहा है। रविवार 10 अप्रैल को सिख धार्मिक प्रश्नोत्तरी मुकाबला सदर गुरुद्वारे में दोपहर 2 बजे होगा। इसके साथ ही कीर्तन का फाइनल मुकाबला भी होगा। इसका प्री-राउंड तीन अप्रैल को चंदरनगर गुरुद्वारे में हुआ था। इस क्रम में शुक्रवार 15 अप्रैल को लाईट एंड साउंड शो शाम 7.30 से रात 9 बजे तक सदर गुरुद्वारे के पास पार्क में होगा। उन्होंने बताया कि यह लाईट एंड साउंड शो पटियाला के ताल प्रोडक्शन द्वारा नाटकीय रूप में तैयार किया गया है। यह शो एसजीपीसी द्वारा प्रमाणित है। इस प्रस्तुति का नाम ‘धर्म की चादर गुरु तेग बहादुर” है। उन्होंने बताया कि इस शो के माध्यम से बताया जाएगा कि गुरु तेग बहादर साहिब ने अखण्ड भारत में जबरन धर्म परिवर्तन को रोकने और धर्म निरपेक्षता को सुदृढ़ करने के लिए अपने प्राणों का बलिदान तक कर दिया था। 16वीं शताब्दी में पंडित कृपा राम के नेतृत्व में कश्मीर के पंडितों ने जनेऊ एवं धर्म की रक्षा के लिए गुरु तेग बहादुर साहिब के पास आनंदपुर साहिब पहुंचे थे। गुरु तेग बहादर साहिब ने इसका पुरजोर विरोध किया जिसके कारण 11 नवम्बर 1675 को उनको शहीद कर दिया गया। उन्होंने बताया कि साल 1753 में बाबा बघेल सिंह, बाबा जस्सा सिंह आहलुवालिया, बाबा जस्सा सिंह रामगढ़िया व अन्य के नेतृत्व में मुगल शासक सम्राट शाहआलम द्वितीय को हराकर दिल्ली पर विजय प्राप्त कर लाल किले पर केसरी निसान साहिब फहराया। आज भी उसकी निशानियां दिल्ली में मौजूद हैं। इस क्रम में खालसा साजना दिवस को समर्पित विशेष दीवान 16 अप्रैल को शाम 7 से रात 11.30 बजे तक और 17 अप्रैल को सुबह 7 से दोपहर 3.30 बजे तक होगा।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.