जनपद लखनऊ में दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण
1 min readलखनऊ । जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी लखनऊ श्री कमलेश कुमार वर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनार्न्तगत आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर आयोजित विकास खण्ड स्तरीय मेले में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से दिव्यांगजनों को लाभान्वित किये जाने के उद्देश्य से निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण/आंकलन शिविर का आयोजन दिनांकः 21 अप्रैल, 2022 को विकास खण्ड परिसर मोहनलालगंज, जनपद लखनऊ में किया गया है। इस कार्यक्रम में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनार्न्तगत मुख्य अतिथि, श्री अमरेश कुमार जी माननीय विधायक, विधानसभा क्षेत्र-मोहनलालगंज एवं विशिष्ट अतिथि, श्री ओमप्रकाश शुक्ला जी माननीय ब्लाक प्रमुख विकास खण्ड-मोहनलालगंज के कर कमलों द्वारा 124-ट्राई-साइकिल, 100 पेयर-बैसाखी, 17-व्हीलचेयर, 08-कान की मशीन एवं 04-स्मार्ट केन कुल-149 सहायक उपकरण प्रदान कर लाभान्वित किया गया है।