200 करोड़ रुपये के बजट में बनेगी शाहरुख अभिनीत एटली की फिल्म
1 min readमुंबई । बॉलीवुड के बादशाह माने जाने शाहरुख खान की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। वह काफी समय से साउथ के दिग्गज निर्देशक एटली की फिल्म को लेकर दर्शकों की जुबां पर हैं। मेकर्स ने अभी तक इस फिल्म का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। इसके बावजूद फिल्म को लेकर कई तरह की खबरें आ चुकी हैं। अब सुनने में आ रहा है कि शाहरुख की यह फिल्म 200 करोड़ रुपये के बजट में बनेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख अभिनीत एटली की अगली फिल्म 200 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनेगी। एक सूत्र ने बताया, शाहरुख एक ऐसे निर्माता हैं, जो अपनी सभी फिल्मों को सर्वश्रेष्ठ बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। एटली की अगली फिल्म भी इससे अलग नहीं होगी। इस फिल्म के निर्माण की लागत 200 करोड़ रुपये है। बता दें कि फिल्म का निर्माण शाहरुख की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट कर रही है। सूत्र ने बताया कि पठान के बाद एटली की यह फिल्म शाहरुख के करियर की दूसरी सबसे महंगी फिल्म है। खबरों की मानें तो पठान को 250 करोड़़ रुपये के बजट में बनाया गया है। खास बात यह है कि एटली की फिल्म के बजट में शाहरुख, नयनतारा और निर्देशक एटली की फीस को शामिल नहीं किया गया है। यदि कलाकारों की फीस जोड़ी जाएगी, तो फिल्म का बजट और बढ़ जाएगा। इसे एक बहुप्रतीक्षित फिल्म माना जा रहा है। शाहरुख की इस फिल्म में नयनतारा और सान्या मल्होत्रा फीमेल लीड किरदार में नजर आएंगी। इसमें अभिनेता सुनील ग्रोवर भी अहम भूमिका निभाते दिखेंगे। इस फिल्म का अगला शेड्यूल जून में शुरू होगा। कहा जा रहा है कि इस एंटरटेनर फिल्म को 180 दिनों की अवधि में शूट किया जाएगा। ऐसी भी खबरें आई हैं कि फिल्म में साउथ अभिनेता राणा दग्गुबाती विलेन का किरदार निभाएंगे। यह पहली बार होगा जब अभिनेता शाहरुख और दग्गुबाती एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। हाल में रिपोर्ट में दावा किया गया था कि यह फिल्म सुपरहिट वेब सीरीज मनी हाइस्ट से प्रेरित है। पिछले साल ही इस सीरीज का पांचवां सीजन रिलीज हुआ है। एक सूत्र ने कहा था, यह एक विशिष्ट एटली फिल्म होगी, जिसकी पटकथा में सभी तरह की व्यावसायिक ट्रैपिंग को शामिल किया गया है। वास्तव में फिल्म की कहानी में पर्याप्त ट्विस्ट और टर्न हैं, जिससे इसकी कहानी मनी हाइस्ट से प्रेरित लगती है। अंतिम बार शाहरुख को 2018 में आई फिल्म जीरो में अभिनय करते हुए देखा गया था। इस फिल्म को कोई खास सफलता नहीं मिली थी। अब वह पठान के जरिए रूपहले पर्दे पर वापसी करेंगे। फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी।