December 21, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

मुंबई । सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के फैंस के लिए एक बड़ी खबर है। खबर है कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। आपको बता दे, पिछले कुछ समय से बॉलीवुड गलियारों में ऐसी खबरें थीं कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का अफेयर चल रहा है। हालाकि, दोनों की तरफ से कभी भी इसपर ऑफिशियली कुछ नहीं कहा गया। लेकिन दोनों को अक्सर एक साथ देखा गया है। लेकिन अब दोनों ने एक दूसरे से मिलना बंद कर दिया है और दोनों के बीच अब पहले जैसा प्यार नहीं रह गया है। अब इसके पीछे की वजह क्या है इसपर कुछ भी सामने नहीं आया है। लेकिन उनका ब्रेकअप फैंस के लिए दिल तोडऩे वाला है। फैंस दोनों को काफी पसंद करते हैं और कपल के कई सारे फैन फॉलोइंग भी हैं। सूत्रों से पता चला है कि सिद्धार्थ और कियारा आपस में शानदार बॉन्डिंग शेयर करते हैं और ऐसी भी खबरें बीच में आ रही थीं कि दोनों शादी भी कर सकते हैं। लेकिन पता नहीं ऐसा क्या हो गया कि दोनों के बीच मनमुटाव हो गया। चाहें जो भी हुआ हो लेकिन फैंस तो यही उम्मीद करेंगे कि अगर ऐसी कोई पॉसिबिलिटी हो तो वे फिर से एक हो जाएं और अपने बीच की दूरियां कम कर लें।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ और कियारा साथ में फिल्म शेरशाह में नजर आए थे। दोनों की इस फिल्म को फैंस का ढेर सारा प्यार मिला। इसमें सिद्धार्थ ने कैप्टन विक्रम बत्रा का रोल प्ले किया था। मौजूदा समय में सिद्धार्थ के पास तीन फिल्में हैं। वे योद्धा, मिशन मजनू और थैंक गॉड में नजर आएंगे। वहीं कियारा की बात करें तो उनके पास भूलभुलैया 2, गोविंदा नाम मेरा,  आरसी 15 और जुग जुग जियो जैसी फिल्में शामिल हैं।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.