December 18, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

सीएम  ने की ई-पेंशन पोर्टल का शुभारम्भ,पेंशनरों की हर संभव समस्याओं का समाधान करने का होगा प्रयास

1 min read

गोण्डा । मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ के लोक भवन से श्रम दिवस (01 मई) के अवसर पर पेंशन व पेंशनर से संबंधित सेवाओं के प्रबंधन के लिए ई-पेंशन पोर्टल epension.up.nic.in  का शुभारम्भ बटन दबा कर किया।  उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को श्रम दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से प्रदेश ने विगत 05 वर्षों में तकनीक का अधिकाधिक उपयोग किया है। उसी का परिणाम है कि प्रत्येक क्षेत्र में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। ई-पेंशन पोर्टल ऑनलाइन डैशबोर्ड द्वारा पूर्ण रूप से अनुरक्षित होगा। उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य होगा, जो अपने पेंशन धारकों को यह सुविधा प्रदान करने जा रहा है। अब पेंशन के लिए किसी को भी भटकना नहीं पड़ेगा।  ई- पेंशन पोर्टल इसी प्रक्रिया का एक हिस्सा है, ताकि आपके जीवन को और सरल किया जा सके। इससे प्रदेश के 11.50 लाख कार्मिक सीधे-सीधे लाभान्वित होंगे। यह “इज आफ लिविंग” का ही हिस्सा है। इस शुभारम्भ कार्यक्रम से सभी जनपदों के पेंशनर्स जुडे़। आज जनपद के एनआईसी में आयोजित इस कार्यक्रम का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयुक्त देवीपाटन मंडल एमपी अग्रवाल, जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार, मुख्य कोषाधिकारी शिमल चन्द वर्मा तथा पेंशनर्स गण जुड़े एवं वीडियो कांफ्रेंसिंग/ सजीव प्रसारण कार्यक्रम को उनके द्वारा देखा गया। आयुक्त ने उपस्थित सभी पेंशनरो से परिचय के साथ ही उनके अनुभवों को साझा किया। उन्होंने कहा कि सरकारी सेवक अपनी निष्ठापूर्वक सेवा व योगदान उपरान्त सेवानिवृत्त होते हैं। उनकी देयकों एवं उनके अधिकारों को समय से दिलाना हम सभी का कर्तव्य है। इस पोर्टल के लागू होने से अब पेंशनर्स को अपनी समस्याओं को लेकर अन्यत्र भागदौड़ नही करनी पडे़गी। इसे पोर्टल के माध्यम से उनके सभी देयक समय से मिलेगें। उन्होंने यह भी आशवस्त करते हुए कहा कि पेंशनरों की समस्याओं का समाधान करना हम सभी की प्राथमिकता होगी।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.