राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, लखनऊ मे ऑनलाइन माध्यम से महिलाओं के लिए प्लेसमेन्ट कैंप का आयोजन 9 मई 2022 को
1 min readलखनऊ । राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ मे केवल महिलाओं के लिए प्लेसमेन्ट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप 9 मई 2022 को घर बैठे टेलीफोन के माध्यम से ऑनलाइन इन्टरव्यू के माध्यम से आयोजित किया जाएगा। आईआईएसडी एफएमसीजी ग्रुप प्लेसमेन्ट कम्पनी द्वारा जॉब लोकेशन कानपुर के लिए लोगों का चयन किया जायेगा। ट्रेनिंग काउन्सलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट ऑफिसर एम. ए. खाँ ने बताया कि आयुसीमा 20 वर्ष से कम न हो और 30 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता मे हाईस्कूल तथा आईटीई ट्रेड इलेक्ट्रीशियन, फिटर, टर्नर, इंस्ट्रूमेंटेशन (इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक ), मैकेट्रोनिक्स ( आईटीई मैकेनिकल ट्रेड्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड्स एंड कंप्यूटर ट्रेड्स एंड ड्रॉट्समैन मैकेनिक ट्रेड) से एनसीवीटी या एससीवीटी से राजकीय अथवा निजी आई0टी0आई0 से पास किया हो वे महिला अभ्यर्थी ही कैम्पस में प्रतिभाग कर सकती है। नॉन आईटीआई में इंटरमीडिएट एंड ग्रेजुएट है। अनुभव न्यूनतम एक वर्ष का कार्य अनुभव किसी भी मैन्यूफैक्चरिंग कम्पनी से होना चाहिए। पदो की कुल संख्या 200 है विस्तृत जानकारी हेतु प्लेसमेन्ट अनुभाग, लखनऊ के दूरभाष 0522-7118462 पर सुबह 09:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।