विधायक ने किया अमृत सरोवर का भूमि पूजन
1 min readलखनऊ । गुरुवार को बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला ने विकासखंड बीकेटी के गोहना खुर्द में अमृत सरोवर हेतु चयनित तालाब का भूमि पूजन किया तथा श्रमदान करके तालाब की खुदाई का कार्य आरंभ करवाया। विकासखंड बीकेटी में अमृत सरोवर हेतु 9 ग्राम पंचायतों कठवारा,भगौतीपुर दरियापुर, चंदनापुर, भड़सर, टिकरी, इंदारा,बनौगा के तालाबों को प्रधानों द्वारा भूमि पूजन कर कार्यो को आरंभ किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम में बीकेटी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामेंद्र सिंह मोनू ,खंड विकास अधिकारी पूजा सिंह, एoपीoओo संजय पुनेठा, तकनीकी सहायक कुलदीप यादव, ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।विकास खंड सभागार में खंड विकास अधिकारी पूजा सिंह द्वारा युवा कल्याण विभाग दल के प्रतिनिधियों को किया गया सम्मानित जिसमे2019-2020 हेतु चयनित कुल 24 पुरूष व 24महिलाओं को एवं 2020-2021 हेतु चयनित 15 पुरूष व 6 महिलाओं को खेल सामग्री का वितरण किया गया। जिससे युवाओं में खेल के प्रति भावना बढ़े। कार्यक्रम का आयोजन बीoओoपीoवीoडीo द्वारा कराया गया।