वजूखाना सील करने से मछलियों के जीवन पर आया संकट, कोर्ट से की गयी ये मांग
1 min readसुप्रीम कोर्ट -श्रृंगार गौरी परिसर के सर्वेक्षण के खिलाफ ज्ञानवापी मस्जिद प्रबंधन की याचिका पर आज सुनवाई होगी. बता दें कि सोमवार को वाराणसी की एक अदालत ने सोमवार को वहां के जिला प्रशासन को उस परिसर के अंदर सर्वेक्षण स्थल को सील करने का निर्देश दिया.
वजूखाना सील करने से मछलियों के जीवन पर आया संकट
ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग वाले जगह को सील किये जाने के मामले में शासन के वकील महेंद्र प्रताप की ओर से सिविल जज रवि दिवाकर को याचिका दी गयी है. याचिका तीन बिंदुओं पर कराया जज का ध्यान आकृष्ट कराया गया है.
- 1. सील किये हुए जगह पर लोग नमाज़ पढ़ने से पहले करते है वजू जिसके चारों ओर लगा है नल, इन नलो को दूसरी जगह शिफ्ट करने की दें इज़ाज़त.
- 2. मानव निर्मित तालाब के पानी मे मछलियां भी हैं सील करने की वजह से उनके जीवन को है खतरा.
- 3. सील किये हुए परिसर में ही शौचालय भी है जिसके बन्द होने से नमाज़ियों को होगी दिक्कत
हिंदू सेना पहुंची सुप्रीम कोर्ट
हिंदू सेना ने अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद वाराणसी की प्रबंधन समिति द्वारा ज्ञानवापी मस्जिद सर्वेक्षण पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका के मामले में हस्तक्षेप करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है. हिन्दू सेना को मामले में पक्षकार बनाए जाने की मांग की है और मस्जिद कमेटी की याचिका को खारिज करने की मांग किया है.