January 4, 2025

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

उत्तर प्रदेश के आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर मिश्रा ’दयालु’ ने आज क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय, लखनऊ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने आयुर्वेदिक औषधियों/दवाओं के रख-रखाव में पाई गयी अनियमितता को तत्काल दूर करने के निर्देश दिये। तत्पश्चात यूनानी कालेज एवं चिकित्सालय का भी उन्होंने निरीक्षण किया एवं व्यवस्थायें दुरूस्त पाये जाने पर संतोष व्यक्त किया।
श्री दयालु ने कहा कि आयुष विभाग का संबंध प्रत्यक्ष रूप से लोगों से है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही/कमी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने अस्पतालों एवं कार्यालयों में साफ-सफाई की व्यवस्था उत्तम रहने से लोगों के स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है एवं इससे लोगों की मनोदशा भी ठीक रहती है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.