डा. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में कोविड-19 चतुर्थ टीकाकरण उत्सव (प्रथम, द्वितीय एवं बूस्टर डोज) का हुआ आयोजन
1 min read डा. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में आज चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा, लखनऊ के सौजन्य एवं विश्वविद्यालय के चिकित्सा अधीक्षक, डा. कमलेश यादव के सहयोग से कोविड-19 टीकाकरण उत्सव का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय में कार्यरत 305 शिक्षकबृन्द एवं गैर-शैक्षिकबृन्द तथा उनके कुटुंब के सदस्यों के टीकाकरण (प्रथम, द्वितीय एवं बूस्टर डोज) हेतु विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में वर्कप्लेस कोविड वैक्सीनेशन सेंटर सत्र का आयोजन करते हुए आँन-द-स्पाट रजिस्ट्रेशन कराते हुए टीकाकरण किया गया। जिसमें 305 कार्मिक/शिक्षकबृन्द एवं उनके कुटुंब के सदस्यों द्वारा टीकाकरण कराया गया।
विश्वविद्यालय परिसर में पूर्व में भी 05 जून, 2021 को प्रथम टीकाकरण उत्सव का आयोजन किया गया था, जिसमें 18 वर्ष से 44 वर्ष के 200 एवं 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 36 एवं दिनांक 31 अगस्त, 2021 को द्वितीय टीकाकरण उत्सव के आयोजन में 18 से 44 वर्ष के 450 एवं 45 से अधिक आयुवर्ग के 70 तथा दिनांक 31 जनवरी, 2022 को तृतीय टीकाकरण उत्सव के आयोजन में 50 कार्मिक/शिक्षकबृन्द एवं उनके कुटुंब के सदस्यों द्वारा टीकाकरण कराया गया था।
उल्लेखनीय है कि कोविड-19 महामारी के संक्रमण के प्रभाव को नियंत्रित करने के उद्देश्य से राष्ट्रव्यापी अभियान चलाकर टीकाकरण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में विश्वविद्यालय स्तर पर शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक सदस्यों एवं कुटुंब के सदस्यों के टीकाकरण हेतु कुलपति द्वारा समय-समय पर अपील की जा रही है।