December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज, एकेटीयू में दो दिवसीय ड्रोन टेक्नोलॉजी पर आधारित कार्यशाला का हुआ समापन

1 min read

                                     
डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज की ओर से कुलपति प्रो0 प्रदीप कुमार मिश्र के निर्देशन एवं प्रो0 एमके दत्ता, निदेशक, सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज, एकेटीयू के मार्गदर्शन में चल रहे दो दिवसीय ड्रोन टेक्नोलॉजी पर आधारित कार्यशाला का शनिवार को समापन हो गया। इस मौके पर सहभागिता करने वाले छात्रों को प्रमाणपत्र वितरित किया गया।
डॉ0 अनुज कुमार शर्मा ने छात्रों को ड्रोन टेक्नोलॉजी के विभिन्न क्षेत्र में उपयोगिता के बारे में अवगत कराया जिसमें प्रतिभागियों को ड्रोन सिस्टम, इसके घटकों और उड़ान यांत्रिकी से परिचित कराया गया। छात्रों को सुरक्षित रूप से ड्रोन उड़ाने के लिए व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया। छात्रों को अत्याधुनिक ड्रोन तकनीक से अवगत कराने के लिए स्वायत्त उड़ान और छवि अधिग्रहण भी सिखाया गया। कार्यशाला में करीब 20 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
इस मौके पर कुलपति प्रो0 प्रदीप कुमार मिश्र ने कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्रों को विभिन्न विषयों के बारे में गहरायी से जानने का मौका मिलता है जो काफी फायदेमंद है। वहीं, सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज के निदेशक प्रो0 एमके दत्ता ने कहा कि इन कार्यशालाओं के आयोजन से छात्र ड्रोन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में दक्ष होंगे। जो उनको भविष्य में काफी काम आयेगा।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.