देशभर में पिछले 24 घंटे में मिले 19893 कोरोना मरीज, 53 लोगों की मौत…
1 min readकोरोना संक्रमण के एक बार फिर से डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. देश भर में पिछले 24 घंटे के दौरान 19893 नए केस मिले हैं. पिछले दिन के मुकाबले आज करीब ढाई हज़ार नए केस आए हैं. इस दौरान 53 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही देश में एक्टिव मरीजों की संख्या भी 1,36,478 पर पहुंच गई है. दिल्ली और महाराष्ट्र में नए मरीजों की संख्या में लगातार इज़ाफा हो रहा है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 53 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,26,530 हो गई. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,36,478 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.31 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 579 की कमी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.50 प्रतिशत है.
महाराष्ट्र का हाल
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 1932 नये मामले सामने आए जबकि राज्य में संक्रमण से सात लोगों की मौत हो गई. प्रदेश में संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80,52,103 हो गई, जबकि 7 लोगों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 1,48,117 पर पहुंच गई .प्रदेश में मंगलवार को संक्रमण के 1886 मामले सामने आए थे जबकि पांच लोगों की संक्रमण से मौत हुई थी .पिछले 24 घंटे में मुंबई में 434 नये मामले सामने आए हैं.
महाराष्ट्र का हाल
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 1932 नये मामले सामने आए जबकि राज्य में संक्रमण से सात लोगों की मौत हो गई. प्रदेश में संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80,52,103 हो गई, जबकि 7 लोगों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 1,48,117 पर पहुंच गई .प्रदेश में मंगलवार को संक्रमण के 1886 मामले सामने आए थे जबकि पांच लोगों की संक्रमण से मौत हुई थी .पिछले 24 घंटे में मुंबई में 434 नये मामले सामने आए हैं.
छत्तीसगढ़ में 501 नए मामले
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 501 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके बाद राज्य में कोविड के कुल मामलों की संख्या 11,67,517 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि 11 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, वहीं 522 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की. राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मृत्यु हुई