वंदे भारत ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों का हंगामा, जाने पूरा मामला
1 min readसबसे तेज गति से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में आज यात्रियों द्वारा जमकर हंगामा किया गया।
दरअसल, कटड़ा से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन 1 घंटा 10 मिनट देरी से चल रही है, जिससे ट्रेन में सफर कर रहे तमाम NRI शामिल है। यात्रियों का कहना है कि इस ट्रेन के बाद उन्होंने नई दिल्ली से फ्लाइट पकड़नी है लेकिन ट्रेन काफी देरी से चल रही है, जिस कारण वह अपनी फ्लाइट नहीं पकड़ पाएंगे। वहीं ट्रेन में सफर कर बच्चें भी काफी परेशान है।
जानकारी के अनुसार पीछे से देरी चल रही वंदे भारत ट्रेन को 10.38 पर लुधियाना प्लेटफार्म नंबर 1 पर पहुंचना था लेकिन यह ट्रेन 11.10 पर पहुंची और यहां 1 घंटा 10 मिनट रुकी रही। इस बारे जब पंजाब केसरी के पत्रकार ने रेलवे से इस बारे बात की तो ट्रेन को अपने गंतव्य की ओर बढ़ाया गया।
loading...