December 22, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

यूपी: लखनऊ पूर्व समेत यूपी की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी

1 min read

लोकसभा के साथ ही प्रदेश की लखनऊ पूर्व समेत चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी होंगे। इसके लिए चुनाव आयोग ने कार्यक्रम जारी कर दिया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 7 चरणों में संपन्न होने वाले लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

उन्होंने कहा कि ददरौल (शाहजहांपुर), लखनऊ पूर्व, गैसड़ी (बलरामपुर) और दुद्धी सुरक्षित (सोनभद्र) विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के कार्यक्रम जारी कर दिए गए हैं। ददरौल में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण 13 मई, लखनऊ पूर्व में पांचवे चरण 20 मई, गैसड़ी में छठे चरण 25 मई और दुद्धी में विधानसभा उपचुनाव सातवें चरण में एक जून को वोट डाले जाएंगे।

  • ददरौल सीट भाजपा विधायक मानवेंद्र सिंह के निधन, लखनऊ पूर्व भाजपा विधायक आशुतोष टंडन और गैसड़ी सीट सपा विधायक डॉ. शिव प्रताप यादव के निधन के बाद रिक्त हुई थी। दुद्धी सीट वहां से भाजपा के विधायक रहे रामदुलार गोंड को दुष्कर्म केस में 25 साल की सजा के बाद सदस्यता जाने से रिक्त हुई है।
loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.