GHAZIABAD: मे बदमाशों ने की भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या
1 min readज़रूर पढ़ें
गाजियाबाद के डासना में बीजेपी नेता डॉ बीएस तोमर की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, डॉ बीएस तोमर क्लीनिक बंद करके डासना में ही पान की दुकान पर खड़े होकर पान खा रहे थे। तभी स्कूटी सवार तीन युवकों ने आकर उन पर गोली चला दी। तीनों बदमाश वहां से भागने में कामयाब हो गए मगर जिस पर आए थे वह स्कूटी वहीं छुट गई। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। डॉक्टर तोमर को एमएमजी अस्पताल लाया गया था, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। जिसके बाद उन्हें संयुक्त जिला अस्पताल में लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। साथ ही मामले में थाना मसूरी इंचार्ज प्रवीण और चौकी इंचार्ज के सस्पेंड कर दिया गया है।
loading...