अमेरिका में जहां पर हुई गोलीबारी,वही भारतीय वायुसेना अध्यक्ष मार्शल भदौरिया भी रहे मौजूद
1 min readअमेरिका में हवाई स्थित नौसेना के पर्ल हार्बर शिपयार्ड में बुधवार को एक बंदूकधारी ने जिस जगह पर गोलीबारी की वहां पर भारतीय वायुसेना अध्यक्ष मार्शल आर.के.एस भदौरिया के साथ उनकी टीम भी मौजूद थी। हालांकि, इस घटना के बाद वायुसेना अध्यक्ष समेत वायुसेना के सभी जवान बिल्कुल सुरक्षित हैं।
गौरतलब है कि हवाई में गोलीबारी की घटना में कम से कम तीन लोग घायल हो गए। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबित बाद में हमलावर ने खुद को गोली मारकर जान दे दी जिसमे से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
नौसेना अड्डे के प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षा बलों ने बुधवार को गोलीबारी की सूचना दी थी जिसके बाद अड्डा कुछ घंटों तक बंद रहा।
एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया अमेरिका की तरफ से हिंद-प्रशांत महासागर क्षेत्र के वायुसेना प्रमुखों के लिए आयोजित कार्यक्रम पैसिफिक एयर चीफ सिम्पोसियम (पैक्स 2019) में हिस्सा लेने गए हैं। इस कॉन्फ्रेंस का मकसद क्षेत्रीय सुरक्षा और आपसी सहयोग बढ़ाने के लिए नई योजनाओं को आकार देना है। अमेरिका के अलावा 20 देशों के एयर चीफ मार्शल भी इस कॉन्फ्रेंस में हुए थे शामिल