कैसे देना है अपने नेल को खास लुक क्रिसमस पर जानिए .
1 min readक्रिसमस स्पेशल नेल आर्ट करने के तरीके के बारे में जो है फ्रॉस्टी नेल आर्ट। …आइये जानते है इसको बनाने का तरीका। ..-फिर उस पर स्पार्कल नेल पेंट का एक कोट लगाएं. आप चाहें तो व्हाइट और फिरोजी का कौंबिनेशन भी कर सकती हैं या फिर ब्लू, व्हाइट का अथवा ब्लू व फिरोजी का.बेस कोट सूखने के बाद पूरे नेल्स पर व्हाइट नेल पेंट 2 स्ट्रोक में लगाएं और फिर सूखने दें.
सब से पहले नेल्स पर बेस कोट लगाएं. यह बेस कोट ट्रांसपेरैंट नेल पेंट से लगाएं. बेस कोट सिर्फ 2 स्ट्रोक में ही लगाएं ताकि न वह फैले और न ही मोटा दिखे.
नेल पेंट लगाते समय वह फैल जाए तो स्पौंज में नेल रिमूवर लगा कर साफ कर लें.
अपने नेल्स को राउंड शेप में काटें और अच्छी तरह नेलफाइलर से रब करें.
-अब नेलआर्ट बनाने के लिए ब्लू, फिरोजी, ट्रांसपेरैंट, व्हाइट, स्पार्कल नेल पेंट और स्पौंज लें.