December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर उपद्रव पर सीएम योगी सख्त, अफसरों से कहा- आराजक तत्वों से सख्ती से निपटें.

1 min read

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर प्रदेश के सभी एडीजी, कमिश्नर, आईजी, डीआईजी, डीएम और एस-एसएसपी से बातचीत कर नागरिकता संशोधन कानून को लेकर अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर नजर रखने का निर्देश दिया। 

सीएम योगी ने सभी पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि नजर रखें कि कोई कानून से खिलवाड़ न कर सके।

मऊ की घटना पर मुख्यमंत्री ने पुलिस-प्रशासन की कार्यवाही को लेकर भी नाराजगी जताई। प्रदेश में कई जगह विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से मुख्यालय में बने रहने को कहा गया है, जबकि जिलों में भी अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर प्रदेश के सभी एडीजी, कमिश्नर, आईजी, डीआईजी, डीएम और एस-एसएसपी से बातचीत कर नागरिकता संशोधन कानून को लेकर अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर नजर रखने का निर्देश दिया। उन्होंने अफसरों से कहा कि कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। 

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.