शी जिनपिंग ने हांगकांग की वर्तमान स्थिति और सरकार के कार्यो का लिया जायजा.
1 min readबीते एक साल में हांगकांग में भिन्न कठिनाइयों और दबाव के सामने आप ने एक देश में दो व्यवस्थाएं सिद्धांत पर डटा रहकर अपनी ड्यूटी पर बहुत काम किया है. केंद्र सरकार आपके साहस और जिम्मेदारी की खूब प्रशंसा करती है.
ने 14 नवम्बर को ब्राजील में ब्रिक्स देशों के शिखर सम्मेलन में बयान देकर हांगकांग स्थिति के प्रति केंद्र सरकार का बुनियादी रुख प्रकट किया. केंद्र सरकार देश की प्रभुसत्ता, सुरक्षा और विकास हितों की रक्षा करने की कल्पना नहीं बदलेगी और हम दृढ़ता के साथ किसी भी बाह्य शक्ति द्वारा हांगकांग मामलों पर हस्तक्षेप लगाए जाने का विरोध करेंगे.”
कैरी लैम ने शी को हांगकांग की वर्तमान स्थितियों और हांगकांग सरकार के कार्यो की जानकारी दी. कैरी लैम अपने काम की रिपोर्ट देने के लिए पेइचिंग पहुंची.
loading...