दोषी अक्षय की याचिका पर जस्टिस भानुमति की अध्यक्षता में 3 जज कर रहे सुनवाईज़े।
1 min readएपी सिंह ने कहा कि निर्भया के दोस्त के खिलाफ हमने पटियाला हाउस कोर्ट में केस किया है जिस पर 20 दिसंबर को कोर्ट सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- ये रिलेवेंट कैसे है? सिंह ने कहा कि ये नया सबूत है.
दोषी अक्षय के वकील एपी सिंह को आज बहस के लिए 30 मिनट का समय दिया गया है. वकील एपी सिंह ने कहा कि इस मामले में सीबीआई जांच की मांग उठाई गई थी लेकिन सीबीआई जांच नहीं हुई, लेकिन गुरुग्राम के स्कूल मामले में सीबीआई जांच हुई और बस कंडेक्टर को सीबीआई ने क्लीनचिट दी थी.
वकील एपी सिंह ने मामले की जांच पर सवाल उठाए. सुप्रीम कोर्ट ने कहा- नए तथ्यों पर बहस ना करें…
एपी सिंह ने टेस्ट इन परेड पर सवाल उठाए… जस्टिस भानुमति ने कहा- इस प्वाइंट पर विचार किया किया गया था? एपी सिंह ने कहा- नहीं, ये नए तथ्य हैं.
इससे पहले चीफ जस्टिस एसए बोबडे ने 17 दिसंबर को सुनवाई से खुद को अलग किया था. इसलिए नई बेंच बनाई गई. जस्टिस भानुमति और जस्टिस भूषण इससे पहले 3 दोषियों की याचिका खारिज करने वाली बेंच का हिस्सा रहे हैं. चीफ़ जस्टिस के रिश्तेदार का नाम इस केस में पुरानी सुनवाई के दौरान वकीलों की पेशी की सूची में है, इसलिए चीफ़ जस्टिस ने खुद को इस मामले में अलग किया.