September 19, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

भारत-अमेरिका के बीच 2 + 2 मंत्री स्तरीय वार्ता आज, राजनाथ ने किया अमेरिकी एयर बेस का दौरा।

1 min read

भारत और अमेरिका के बीच 2 + 2 मंत्री स्तरीय बातचीत आज शुरू होगी। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक, अमेरिकी धरती पर होने वाली इस वार्ता में द्विपक्षीय सुरक्षा को मजबूती देने वाले कुछ अहम समझौते हो सकते हैं। भारत का प्रतिनिधित्‍व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर कर रहे हैं।  

राजनाथ सिंह और एस जयशंकर अमेरिका पहुंच चुके हैं। अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर और विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने उनकी अगवानी की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को अमेरिका के वर्जीनिया में नॉरफॉक स्थित नौसैन्य हवाई अड्डे का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बोईंग लड़ाकू विमानों का प्रदर्शन भी देखा। दोनों पक्षों ने मजबूत रक्षा संबंध भी जाहिर किए।

राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर बताया कि उन्‍होंने अमेरिका के नॉरफॉक में नौसैन्य हवाई अड्डा ओशियाना का दौरा किया और अत्याधुनिक वाणज्यिक विमान प्रदर्शनी के साथ ही फाइटर प्लेन 18ई का प्रदर्शन देखा। नौसैन्य अड्डे पर मुझे निमिट्ज सीरीज के यूएसएस ड्वाइट डी. आईजनहॉवर विमान वाहक में सवार होने का मौका भी मिला।  

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.