उत्तर प्रदेश झांसी: बच्चे को बाप से मिलाने कोर्ट पहुंची दादी तो उस पर टूटा दुखों का पहाड़
1 min readउत्तर प्रदेश : के झांसी में रेलवे कोर्ट के बाहर भीषण गर्मी के चलते डेढ़ माह के बच्चे की मौत हो गई। मोबाइल चोरी के आरोप में पिछले आठ माह से बच्चे का पिता जेल में बंद है। बेटे से मिलने पहुंची मां आरोपित के डेढ़ माह के बच्चे को भी साथ में लेकर कोर्ट पहुंची थी।
जीआरपी ने 8 माह पहले मनीष पांडे को चोरी के आरोप में पकड़ा था और उसके पास से चोरी का मोबाइल बरामद कर लिया था। इसके बाद से मनीष जेल में है। रेलवे कोर्ट में मनीष की मंगलवार को पेशी थी।
उससे मिलने के लिए मां शोभा मनीष के डेढ़ माह के बेटे को साथ लेकर झांसी आई थी। वह रेलवे कोर्ट के बाहर खड़ी मनीष का इंतजार कर रही थी। इसी बीच मनीष के डेढ़ साल के बेटे की मौत हो गई।
बच्चे की मौत की सूचना पाकर रेलवे कोर्ट के बाहर खड़े लोग सहम उठे। शोभा को रोता हुआ देख भीड़ जुट गई। शोभा ने बताया कि मनीष की पत्नी की मौत बच्चे को जन्म देते समय ही हो गई थी। तब से वही बच्चे को पाल रही थी। कुछ दिनों से बच्चे की तबीयत खराब थी। इसलिए उसे उसके पिता से मिलाने के लिए रेलवे कोर्ट आई थी।