PAKISTAN: के बलूचिस्तान प्रांत में विस्फोट, दो लोगों की मौत हो गयी और 22 से अधिक लोग घायल हो गये
1 min readबलूचिस्तान: प्रांत में मंगलवार को आईईडी विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गयी और 22 से अधिक लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। चीमा ने इस बात की पुष्टि की कि धमाके में घायल हुए दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
क्वेटा के उपमहानिरीक्षक अब्दुल रज्जाक चीमा ने बताया कि घायलों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया और आपात स्थिति की घोषणा की गयी है। क्वेटा के पूर्वी बाइपास इलाके में यह विस्फोटक एक मेडिकल स्टोर के बाहर खड़ी एक मोटरसाइकिल में रखा गया था।
loading...