PM मोदी ने देश वाशियों को दिया Happy New Year 2020 की शुभकामना देश भर में नए साल का जश्न
1 min readHappy New Year 2020 : पूरी दुनिया में नए साल का आगाज हो चुका है। भारत में भी नए साल के स्वागत को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। लोगों ने कई जगहों पर आतिशबाजियों और गीत संगीत के साथ नए साल का स्वागत किया। सब अलग-अलग तरह से नए साल यानी 2020 का स्वागत कर रहे हैं और इस पल को यादगार बना रहे हैं। दिल्लीवासियों ने रेस्तराओं, पबों, मॉल और अन्य स्थानों पर जोरदार ढंग से नए साल का स्वागत किया और पुराने साल को विदाई दी। दिल्ली से लेकर मुंबई तक में नए साल का जश्न देखने को मिला। हालांकि, इस अवसर पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम भी दिखे। कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर देशवासियों को नए साल की बधाई दी है।
राष्ट्रीय राजधानी में खासकर बाजारों, मॉल, पंचसितारा होटलों, रेस्तराओं, पबों, बारों में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी, ताकि व्यवस्थित ढंग से नया साल मनाया जा सके। साकेत के सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल, नेहरू प्लेस, खान मार्केट, राजौरी गार्डन और कनॉट प्लेस समेत शहर में विभिन्न महत्वपूर्ण बाजारों और लोकप्रिय पार्टी स्थलों पर नए साल का जश्न मनाते हुए लोगों की अच्छी खासी भीड़ नजर आयी।