September 8, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

28वें सेना प्रमुख मनोज मुकुंद बोले- देश पर नहीं आने देंगे कोई आंच

1 min read

नई दिल्ली.  भारतीय थल सेना के नवनियुक्त अध्यक्ष मनोज मुकुंद नरवणे  (COAS Manoj Mukund Narvane) ने बुधवार को कार्यभार संभाल लिया. इससे पहले उन्होंने इंडिया गेट पर वॉर मेमोरियल जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. फिर उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया. नरवणे देश के 28वें आर्मी चीफ हैं. इस दौरान नरवणे ने कहा, ‘मैं वाहेगुरु से प्रार्थना करता हूं कि वह मुझे इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए शक्ति, साहस और बुद्धिमता दें. सेना के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ का पद संभालने पर मुझे गर्व है. इसके साथ ही मुझे यह भी अहसास है कि यह बड़ी जिम्मेदारी है.’

नरवणे ने कहा, ‘मैं अपने देशवासियों को आश्वासन देना चाहता हूं कि तीनों सशस्त्र सेनाएं आर्मी, नेवी और एयरफोर्स कभी भी देश के दामन पर आंच नहीं देंगी. थल सेना हमेशा सतर्क है. हम मानवाधिकारों के सम्मान पर विशेष ध्यान देंगे.’

PoK के सवाल पर दिया जवाब
नरवणे ने कहा, ‘हमारी प्राथमिकता है कि हम किसी भी समय चुनौती का सामना करने को तैयार रहें.’ पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) से जुड़े सवाल पर नरवणे ने कहा, ‘जो भी खतरे हैं हम हमेशा उस पर ध्यान देते रहे हैं. यह एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है. हम भविष्य की चुनौतियों पर गौर करते हैं और उनसे निपटने के तरीकों पर ध्यान देते हैं. COAS नरवणे ने कहा, ‘सेना का आधुनिकीकरण हमारी प्राथमिकता है. हम इस पर काम करेंगे.’ चीन से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा, ‘हमारी उत्तरी और पश्चिमी सीमाएं दो बड़े देशों से जुड़ी हुईं हैं. दोनों बराबर महत्वपूर्ण हैं. इससे पहले हम पश्चिमी सीमाओं पर ज्यादा ध्यान देते रहे हैं. हम उत्तरी सीमा पर भी ध्यान देंगे जो हमारे पूर्वोत्तर इलाकों को भी कवर करता है. चीन के साथ हमारी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल है. सीमा के मुद्दे को हल किया जाना बाकी है. हालांकि, हम सीमा पर शांति बरकरार रखने में सफल रहे हैं.’

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.