कोटा में बच्चों की मौत पर बोलने वाले मुख्यमंत्री योगी गोरखपुर में बच्चों की मौत पर चुप क्यों: अखिलेश
1 min readसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राजस्थान के कोटा के एक अस्पताल में 100 से ज्यादा बच्चों की मौत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बयान दिए जाने पर कहा कि मुख्यमंत्री कोटा के बच्चों की मौत पर तो बोल रहे हैं पर गोरखपुर में जो गलत दवा देने से 1000 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है। उसका जिम्मेदार कौन है? इस तरह का अमानवीय कार्य पूरी दुनिया में नहीं हुआ। अखिलेश यादव शुक्रवार को मीडिया को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि बच्चों की मौत गंभीर मामला है। मृतक बच्चों की संख्या अधिक भी हो सकती है। सपा की सरकार आएगी तो पूरा आकड़ा जारी करेंगे।
वहीं, उन्होंने नागरिकता कानून व एनआरसी पर फिर बयान दिया। उन्होंने कहा कि हम एनआरसी व एनपीआर के लिए कोई कागजात नहीं दिखाएंगे। ये सभी मुद्दे इसीलिए उठाए जा रहे हैं जिससे कि नौजवानों के रोजगार, अर्थव्यवस्था और बैंकों की खस्ता हालत से लोगों का ध्यान हटाया जा सके।
उन्होंने कहा कि सपा के नौजवान साइकिल मार्च निकालकर युवाओंं के लिए रोजगार की मांग करेंगे। उन्होंने नारा दिया, ‘नहीं भरेंगे एनपीआर, नौजवान मांगे रोजगार।’