December 16, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

लसिथ मलिंगा से नहीं सीखी बुमराह ने यॉर्कर, ऐसे सीखा है सारा क्रिकेट

1 min read

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह में खेल को सीखने और उसमें सुधार की जबरदस्त ललक है। उनके बहुत से टीचर भी हैं। भारतीय गेंदबाजी कोच भरत अरुण, साथी गेंदबाज इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी शेन बॉन्ड, लसिथ मलिंगा और मिशेल जॉनसन। इनके अलावा वह खुद से भी सीखते हैं। बुमराह कहते हैं, ”मैंने जितना भी क्रिकेट सीखा है वह टीवी देख कर सीखा है। आज भी मैं वीडियोज देखता हूं और उसका फीडबैक सुनता हूं। इसके बाद खुद को तैयार करता हूं। मैं लगातार खुद का ही विश्लेषण भी करता हूं।”

बहुत से लोगों का मानना है कि जसप्रीत बुमराह ने यॉर्कर लसिथ मलिंगा से सीखा हैं। लेकिन वह इस पर कहते हैं, ”बहुत से लोगों को लगता है कि मलिंगा ने मुझे यॉर्कर सिखाया है, लेकिन यह सच नहीं है।” उन्होंने आगे कहा, ”मैदान पर मलिंगा ने मुझे कुछ नहीं सिखाया, मैंने उनसे सिर्फ मन और दिमाग को पढ़ना सीखा है। मैंने उनसे सीखा है कि अलग-अलग परिस्थितियों स कैसे निबटना है, किस तरह गुस्सा होने से बचना है और बल्लेबाज के लिए किस तरह योजना बनानी है।”

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.