निर्भया कसे मे दोषियों को फांसी पर लटकाने का तारीक तय,दोषी की मां ने की बेटे की जिंदगी बख्श देने की गुहार
1 min read7 साल पहले देश को दहला देने वाले निर्भया सामूहिक दुष्कर्म मामले के दोषियों को फांसी पर लटकाने का दिन और वक्त आ गया। पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार अपराह्न 4:48 बजे इस मामले के चारों दोषियों का डेथ वारंट जारी कर दिया। निर्भया गैंगरेप मामले में चारों दोषियों को फांसी दिए जाने की तारीख तय हो गई है. चारों को 22 जनवरी की सुबह 7 बजे फांसी दी जाएगी. फांसी को लेकर तिहाड़ जेल में तैयारियां शुरू हो गई हैं. मंगलवार को अदालत ने उनके डेथ वारंट साइन किए. उस दौरान कोर्टरूम में निर्भया के माता-पिता और दोषियों के परिजन भी मौजूद थे.
वहां एक लम्हा ऐसा भी आया, जब दोषी मुकेश सिंह की मां निर्भया की मां के पास पहुंचीं और अपने बेटे की जिंदगी बख्श देने की गुहार लगाई. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वह कैसे भूल सकती हैं जो उनकी बेटी के साथ हुआ था.
आप को बता दें कि 16 दिसंबर, 2012 को निर्भया अपने दोस्त के साथ फिल्म देखकर घर लौट रही थी. पश्चिम दिल्ली के पास दोनों एक प्राइवेट बस में सवार हुए. बस में 6 लोग मौजूद थे. हैवानों ने चलती बस में निर्भया से गैंगरेप किया और हैवानियत की सभी हदों को पार कर दिया. निर्भया ने अस्पताल में कई दिनों तक मौत से जंग लड़ी लेकिन 29 दिसंबर को वह जिंदगी की जंग हार गई.