पाकिस्तान को दोषी ठहराने की बजाय अपनी नीति पर ध्यान दे भारत
1 min readचीन ने कहा कि भारत को सबूतों के बिना पुलवामा हमले के लिए पाकिस्तान दोषी ठहराने की बजाय अपनी आतंकवाद रोधी नीति को दुरुस्त करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उसने यह भी कहा कि भारत बिना साक्ष्य के जैश ए मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र के द्वारा प्रतिबंधित कराने के प्रयासों में अड़ंगा लगाने का आरोप बीजिंग पर न लगाए।
चीन की सरकारी मीडिया की टिप्पणी के अनुसार, भारत अजहर के खिलाफ ठोस सबूत देने में विफल रहा है। लिहाजा चीन ने उसे आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध करने के मामले में सावधानी बरती है। चीन ने मसूद अजहर के मुद्दे पर भारत को शांत कूटनीति का रास्ता अपनाने की सलाह दी है।
loading...