टीम इंडिया के केदार जाधव, सलमान खान के फैन …..दिया खास तोहफा
1 min readटीम इंडिया के ऑलराउंडर केदार जाधव पुणे के रहने वाले हैं। टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की ट्वंटी20 सीरीज के आखिरी मैच के लिए पुणे में है।
बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि केदार जाधव बॉलीवुड के दंबग सलमान खान के बहुत बड़े फैन हैं, केदार सलमान के सभी डॉयलाग और डांस स्टेप्स भी कॉपी करते हैं. केदार जाधव ने खुद इस वीडियो के जरिए अपने घर के कुछ खास कोने को फैन्स को दिखाए हैं। इस वीडियो में केदार जाधव ने उस खास गिफ्ट के बारे में भी बताया, जो उन्हें उनके फेवरेट एक्टर सलमान खान ने दिया है।
इस वीडियो में जाधव ने जिम का एक बड़ा सा इक्विपमेंट दिखाया, जो उनके घर में है। जाधव ने बताया कि उनको ये जिम इक्विपमेंट सलमान खान ने ही गिफ्ट किया है। इस वीडियो में जाधव ने इसके लिए सलमान को शुक्रिया भी कहा और इस पर एक्सरसाइज करते हुए भी नजर आए हैं।
सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी फिल्म ‘दबंग 3’ के प्रमोशन के दौरान अपने फेवरेट क्रिकेटर के बारे में बताया. उन्होंने रविवार को भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच से पहले बताया कि महेंद्र सिंह धोनी उनके पसंदीदा क्रिकेटर हैं.