December 18, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

कन्नौज हादसा : ट्रक की टक्कर से बस में लगी आग ,यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ व राहुल गांधी शोक जताया

1 min read

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में हुए हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  शोक जताते हुए घटना पर संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तुरंत राहत कार्य चलाने के आदेश दिए। 

उत्तर प्रदेश सरकार के आधकारिक ट्विटर हैंडल के मुताबिक, ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद कन्नौज में डबल डेकर बस में आग लगने की घटना का त्वरित संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने कन्नौज के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने और यात्रियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है और कोहरे को हादसे की वजह बताया.  सरकार की ओर से मृतकों के परिवार को 2 लाख और घायलों को 50 हजार मुआवजा दिया जाएगा. हादसे में जिनकी जान बची उन यात्रियों ने बताया कि उन्होंने बस से कूदकर अपनी जान बचाई.

वहीं राहुल गांधी ने कहा कि कन्नौज हादसे में20 लोगों की मौत और अनेक लोगों के घायल होने की खबर से आहत हूं. मृतकों के परिवार के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.


loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.