INDvsAUS : टीम इंडिया वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम से करेगी शानदार टक्कर
1 min readश्रीलंकाई टीम को 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से परास्त करने के बाद अब भारतीय टीम का सामना मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम से होना है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होनी है। साल 2020 की शुरुआत भारतीय टीम ने जीत के साथ की है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी सरजमीं पर न्यूजीलैंड टीम का टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ कर लौटी है। ऐसे में भारत और कंगारू टीम के बीच लड़ाई जबरदस्त होने वाली है।
भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच तीन मैचों की इस वनडे इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला 14 जनवरी को खेला जाना है। आपको बता दें, आखिरी बार दोनों टीमें वर्ल्ड कप 2019 के लीग मुकाबले में आमने-सामने आई थीं, जिसमें भारतीय टीम को जीत मिली थी। उस मुकाबले में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शतकीय पारी (143 रन) खेली थी। वर्ल्ड कप 2019 के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली बार कोई वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेलने उतरेगी, जिसकी कप्तानी एक बार फिर से आरोन फिंच करते नज़र आएंगे।