खुशखबरी: शिक्षक बनने का शानदार मौका, साढ़े चार हजार खाली पड़े पदों पर भर्ती के लिए मांगे गए प्रस्ताव
1 min readपरिषदीय सहायता प्राप्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए सभी जिलों से प्रस्ताव मांगे गए हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से फरवरी में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे।
प्रदेश में 3 हजार 40 सहायता प्राप्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों में करीब साढ़े चार हजार से अधिक सहायक अध्यापकों के पद खाली हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने इन विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए दिसंबर 2019 में नियमावली में संशोधन किया है। इसके बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को भर्ती की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
loading...