बांग्लादेश: क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है, मलिंगा की इस गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब शेयर किया जा रहा है
1 min readदोनों टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे इंटरनेशनल मैच शुक्रवार (26 जुलाई) को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। ये मैच श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के लिए काफी खास था क्योंकि ये उनके वनडे करियर का आखिरी मैच भी था।
श्रीलंका ने 91 रनों से जीत दर्ज की और मलिंगा ने 38 रन देकर तीन विकेट झटके। मलिंगा ने जिस गेंद पर बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल को आउट किया, उसे देखकर आप बिल्कुल दंग रह जाएंगे।
अपनी यॉर्कर के लिए मशहूर मलिंगा ने इस मैच में तमीम इकबाल, सौम्य सरकार और मुस्तफिजुर रहमान के विकेट लिए। तमीम और सौम्य को तो मलिंगा ने अपनी यॉर्कर गेंद से ही बोल्ड किया।
तमीम पांच गेंद पर बिना खाता खोले आउट हुए और पहले ही ओवर में एक रन पर बांग्लादेश ने पहला विकेट गंवा दिया। मलिंगा की इस गेंद को खेलना किसी भी बल्लेबाज के बस की बात नहीं थी।
इसके अलावा मलिंगा ने सौम्य सरकार को भी यॉर्कर गेंद पर ही बोल्ड किया था। सौम्य 22 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हुए थे।