फिल्म अभिनेत्री शबाना आज़मी कार दुर्घटना में घायल, पीएम मोदी, लता मंगेशकर जैसे दिग्गजों ने की जल्द ठीक होने की कामना….
1 min readफिल्म अभिनेत्री शबाना आज़मी का मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर एक्सीडेंट हो गयाl इसके बाद सोशल मीडिया पर यह खबर जंगल की आग की तरह फैली और सभी उनके जल्दी ठीक होने की कामना करते नजर आएl इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लता मंगेशकर, वरुण धवन, हंसल मेहता, रोहित रॉय, नीना गुप्ता जैसे बॉलीवुड सेलेब्स ने जल्द ठीक होने की प्रार्थना की हैl
वहीं वरुण धवन और श्रद्धा कपूर ने ट्विटर पर लोगों से एक्सीडेंट की तस्वीरें न शेयर करने की अपील कीl हर किसी को इस बात का झटका लगा कि शबाना आज़मी की कार की ट्रक से भिडंत हो गई है। खालापुर टोल प्लाजा के पास मुंबई पुणे राजमार्ग पर एक ट्रक से उनकी कार टकराने के बाद वह घायल हो गई है। उसे एमजीएम अस्पताल पनवेल ले जाया गया और वहां भर्ती कराया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, ‘शबाना आज़मी की एक्सीडेंट में घायल होने की खबर परेशान करने वाली हैl मैं उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूंl’
शबाना आज़मी ने पीछे बैठने के दौरान सीट बेल्ट लगा रखा थाl इसके चलते उन्हें चोटें कम लगीl शबाना आज़मी के अलावा उनका ड्राइवर भी इस दुर्घटना में घायल हुआ हैंl इस मौके पर गाड़ी में उनके साथ जावेद अख्तर भी थेl हालांकि वह सुरक्षित हैl जैसे ही यह खबर सामने आई, प्रधानमंत्री मोदी, लता मंगेशकर, हंसल मेहता, रोहित रॉय, नीना गुप्ता, अरविंद केजरीवाल जैसे हस्तियों ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की।