योगी आदित्य नाथ बोले पैसे लेकर आगजनी की घटनाओ को अंजाम दिया जा रहा है यह कहते हुए उन्होंने साधा निशाना
1 min readउत्तर प्रदेश के मुख्यमत्री योगी आदित्य नाथ में मंगलवार को नागरिक संसथान कानून के विरूद्ध में में हो रहे प्रदर्शनों को लेकर विपक्ष पर निशान साधते हुए कहजा की पैसे लेकर आगजनी की घटनाओ को अंजाम दिया रहा है और लोगो को गुमराह किया जा रहा है। योगी ने राजधानी में सीएए के समर्थन में आयोजित एक विशाल रैली में कहा, “पैसा लेकर आगजनी की घटनाओं को प्रायोजित किया जा रहा है. यही नहीं, लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है.
उन्होंने कहा, ‘‘हम सब जानते हैं बहुत सारी ऐसी बातें हैं जो आपने पिछले छह महीने के दौरान परिवर्तित होते हुए देखी होंगी. वास्तव में जो कार्य आगे बढ़ाए गए हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में.. 1947 के बाद ही प्रारंभ हो जाने चाहिए थे. 500 वर्षों के कलंक को समाप्त कर अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को प्रशस्त करने की बात हो या फिर भारत की परंपरा के अनुरूप शरण में आए हुए कि हम रक्षा करेंगे.”