ऑस्ट्रेलिया में ‘बुशफायर चैरिटी मैच‘ खेलने पर सचिन तेंदुलकर ने कही ये बड़ी बात
1 min readतेंदुलकर और वेस्टइंडीज के कर्टनी वाल्श सितारों से सजी रिकी पोंटिंग एकादश और शेन वार्न एकादश के कोच होंगे। तेंदुलकर ने ट्वीट किया ,‘‘मैने सही टीम और सही कारण चुना।” उम्मीद है कि बुशफायर क्रिकेट बैश से ऑस्ट्रेलिया में पीड़ितों और वन्य जीवों की मदद हो सकेगी।’’ इससे पहले पोंटिंग ने एक ट्वीट में तेंदुलकर को टैग करते हुए लिखा था ,‘‘ बुशफायर क्रिकेट बैश में सचिन तेंदुलकर का होना कितनी अच्छी बात है जिसने अपना समय इस काम के लिये निकाला। कोचिंग के लिये सही टीम भी चुनी।’’ नई दिल्ली| सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से मदद के लिये हो रहे चैरिटी मैच में वह सही कारण से जुड़े है और उन्हें उम्मीद है कि इससे पीड़ितों को मदद मिल सकेगी।
कई क्रिकेटर आग से पीड़ितों की मदद के लिये आगे आये हैं। वार्न और जैफ थामसन ने अपनी बैगी ग्रीन कैप भी नीलाम की। क्रिस लिन , ग्लेन मैक्सवेल और डार्सी शार्ट ने कहा कि वे बिग बैश लीग में हर छक्के पर ढाई सौ डालर चैरिटी में देंगे।