दिल्ली चुनाव २०२० :शाह के बयानों पर ट्विटर पर केजरीवाल की ‘शह-मात’, सवालों का ऐसे दिया जवाब
1 min readदरअसल, गुरुवार को दिल्ली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने यहां कहा कि अरविंद केजरीवाल ने फ्री वाई-फाई का वादा किया था, लेकिन मैं रास्ते में वायफाये ढूंढते हुए आया हूं, बैटरी खत्म हो गई मगर वायफाये नहीं मिला.अमित शाह के इस बयान पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तुरंत पलटवार किया. केजरीवाल ने लिखा, “सर, हमने फ्री वायफाये के साथ साथ फ्री बैटरी चार्जिंग का भी इंतजाम कर दिया है. दिल्ली में 200 यूनिट बिजली फ़्री है इतना ही नहीं अरविंद केजरीवाल की दिल्ली सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कामों पर सवाल उठाते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी रैलियों में पूछा कि आखिर कितने नए स्कूल बनाए गए हैं. सीसीटीवी के मसले पर गृहमंत्री ने सवाल उठाया, “15 लाख सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात कही थी और कुछ ही सीसीटीवी लगाकर जनता को बेवकूफ बना रहे हो.”
राजधानी दिल्ली के चुनावी दंगल में रैलियों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी आर-पार की जंग चल रही है. गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में रैली करते हुए AAP सरकार पर निशाना साधा तो जवाब देने के लिए खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोर्चा संभाल लिया. शाह के सवालों का जवाब देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में फ्री बैटरी चार्जिंग का भी इंतजाम है, यहां 200 यूनिट तक बिजली फ्री है. जैसे-जैसे दिल्ली विधानसभा के चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है दोनों पार्टियों के बीच जुबानी जंग तेज हो रही है. विपक्ष दिल्ली की सरकार और अरविंद केजरीवाल को उनके किए गए वादों पर घेर रहा है. तो आम आदमी पार्टी बचाव के साथ-साथ विपक्ष पर भी हमलावर होने का प्रयास कर रही है.