April 26, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

TRUMP KE TWIT: के बाद चीन और अमेरिका के व्यापार युद्ध समाप्त

1 min read

TRUMP:  ने मंगलवार को ट्वीट किया, ”मेरी टीम उनसे अभी बातचीत कर रही है, लेकिन वे हमेशा अंत में अपने फायदे के लिये समझौते को बदल देते हैं। हालांकि इस छोटी बैठक पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का विवादित ट्वीट हावी रहा।

बीजिंग को अमेरिका के कृषि उत्पादों की खरीद शुरू देनी चाहिये थी लेकिन उन्होंने इस बात के कोई संकेत नहीं दिये हैं कि उन्होंने यह शुरू कर दिया है। चीन के साथ यही समस्या है, वे आगे आते ही नहीं हैं।

दोनों अमेरिकी अधिकारी बातचीत के लिये मंगलवार को यहां पहुंचे थे। बातचीत उम्मीद से कम देर हुई। दोनों पक्ष अनुमानित समय से पहले ही सामूहिक तस्वीर के लिये बाहर आ गये। इसके बाद लाइटहाजर और म्नुचिन संवाददाताओं से बात किये बिना हवाईअड्डा रवाना हो गये।

ट्रंप ने इससे पहले चीन पर प्रतिबद्धताओं से पीछे हटने का आरोप लगाया। अमेरिका के व्यापार मंत्री रॉबर्ट लाइटहाइजर और वित्त मंत्री स्टीवन म्नुचिन ने बुधवार की सुबह चीन के उपप्रधानमंत्री लिउ ही से मुलाकात की। इसके बाद दोनों पक्षों ने बंद कमरे में करीब चार घंटे बातचीत की।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.