December 21, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

अगले 3 दिन बैंक रहेंगे बंद, कुछ घंटों में निपटा लें अपना जरूरी काम

1 min read

अकसर लोग बैंक से जुड़े काम को निपटाने के लिए वीकेंड का इंतजार करते हैं. अगर आपने भी ऐसा सोच रखा है तो इस वीकेंड अपना प्लान बदल लीजिए, क्‍योंकि बैंक से जुड़े काम निपटाने के लिए आपके पास अब सिर्फ कुछ ही घंटे बचे हैं

इस हड़ताल को लेकर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) समेत कई सार्वजनिक बैंकों ने पहले ही ग्राहकों को अलर्ट किया है. हालांकि, प्राइवेट बैंकों पर इस हड़ताल का असर नहीं पड़ेगा. वहीं ऑनलाइन बैंकिंग भी पहले की तरह होगी.

क्‍यों है हड़ताल?
ऑल इंडिया बैंक आफिसर्स कान्फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील कुमार के मुताबिक बैंक कर्मचारियों के संगठन की मुख्‍य मांग वेतन में इजाफे की है. बैंक कर्मचारियों के वेतन संशोधन का मामला नवंबर 2017 से लंबित है.

इसके अलावा काम का समय निर्धारित करने, पारिवारिक पेंशन आदि से जुड़ी मांगें भी हो रही हैं. बहरहाल, ये हड़ताल ऐसे समय में हो रहा है जब 31 जनवरी को आर्थिक सर्वे और 1 फरवरी को देश का बजट पेश किया जाना है.

बता दें कि इससे पहले 8 जनवरी को भी बैंक कर्मचारियों ने ट्रेड यूनियंस के राष्‍ट्रव्‍यापी हड़ताल में हिस्‍सा लिया था. इस हड़ताल की वजह से बैंकों में कामकाज प्रभावित रहा.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.