Fossil Hybrid HR स्मार्टवॉच ने भारत में हुई लॉन्च
1 min readलोकप्रिय कंपनी फॉसिल (Fossil) ने हाइब्रिड एचआर प्रीमियम स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च किया है। यूजर्स को इस सीरीज की स्मार्टवॉच में दमदार बैटरी, डिस्प्ले और हार्ट रेट मॉनिटर करने वाले सेंसर्स जैसे फीचर्स मिलेंगे। इतना ही नहीं यह स्मार्टवॉच आईओएस और एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर काम करती है। वहीं, फॉसिल की इस स्मार्टवॉच को ई-कॉमर्स साइट अमेजन से खरीदा जा सकेगा।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी ने इस स्मार्टवॉच में कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा दी है। इसके साथ ही इस वॉच में हार्ट रेट, ट्रैकिंग, वर्कआउंट मॉनिटर और रियल-टाइम मौसम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा यूजर्स को कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ का सपोर्ट मिलेगा। वहीं, कंपनी ने दावा किया है कि इस स्मार्टवॉच की बैटरी सिंगल चार्ज में पूरे दो दिन तक काम करेगी।
आपको बता दें कि कंपनी ने इस वॉच को दो वेरिएंट के साथ बाजार में उतारा है, जिसमें एक लेदर और दूसरा स्टेनलेस स्टील है। वहीं, कंपनी ने पहले वेरिएंट की 14,995 रुपये और दूसरे की 16,495 रुपये कीमत रखी है। ग्राहक इस वॉच को नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन के साथ भी खरीद सकते हैं।