न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी बाहर हुए चोटिल रोहित शर्मा, इस खिलाड़ी को मिला मौका
1 min readभारतीय क्रिकेट टीम को वनडे और टेस्ट सीरीज़ से पहले बड़ा झटका लगा है. मंगलवार को बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम का ऐलान किया. इस सीरीज़ से भारतीय ओपनर रोहित शर्मा बाहर हो गए हैं, उनकी जगह मयंक अग्रवाल को मौका मिला है.
बता दें कि रोहित शर्मा आखिरी टी-20 में चोटिल हो गए थे और बीच मैदान में से ही बाहर चले गए थे. इसी के बाद रोहित पहले वनडे टीम से बाहर हुए और अब टेस्ट टीम से भी बाहर हो गए हैं. उनकी जगह मयंक अग्रवाल टीम में आए हैं, ऐसे में वह ही ओपनिंग करेंगे. शिखर धवन पहले से ही टीम में नहीं हैं, ऐसे में अब ओपनिंग का दारोमदार मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ पर रह सकता है.
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैच खेले जाने हैं. पहला टेस्ट 21 से 15 फरवरी और दूसरा टेस्ट 29 फरवरी से चार मार्च तक खेला जाएगा.