September 8, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

श्रीलंका ने किया CAA का समर्थन, नागरिकता कानून को बताया भारत का आंतरिक मसला

1 min read

Exit Poll: दिल्ली के एग्जिट पोल ने बीजेपी को बड़ा झटका दिया है. जबकि आम आदमी पार्टी एक बार फिर से सत्ता में वापसी करती दिखाई दे रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली में विकास का मुद्दा चला है, जबकि राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे बीजेपी के प्रमुख एजेंडे भी बेअसर होते नजर आ रहे हैं.

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान के बाद एग्जिट पोल (Exit Poll) के अनुमान भी सामने आ गये हैं जो एक बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार बनने की ओर इशारा कर रहे हैं. एग्जिट पोल के अनुमानों में AAP के विकास वाला नारा कामयाब होता नजर आ रहा है, जबकि भारतीय जनता पार्टी के तमाम मुद्दे फेल होते दिखाई दे रहे हैं.

यहां तक कि बीजेपी का सबसे बड़ा और प्रमुख एजेंडा भी दिल्ली चुनाव में पीछे छूटता दिखाई दिया. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी को 59-68 और बीजेपी को 2-11 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. जबकि कांग्रेस की सुईं शून्य पर ही अटक गई है.

AAP की इस जबरदस्त लहर में जहां विकास सबसे बड़ी वजह बनकर उभरा है, वहीं बीजेपी का राष्ट्रीय सुरक्षा वाला मुद्दा भी फेल हो गया है. एग्जिट पोल में दिल्ली के वोटरों से सवाल किया गया कि मतदान करते समय आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा क्या था? इस सवाल के जवाब में सबसे ऊपर विकास था, जबकि राष्ट्रीय सुरक्षा लगभग सबसे नीचे.

यानी राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा दिल्ली के वोटरों के लिए बहुत नीचे रहा है. जबकि बीजेपी की बात की जाये उसकी तरफ से हमेशा राष्ट्रीय सुरक्षा को बड़े मुद्दे के रूप में पेश किया जाता है. बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर छोटे कार्यकर्ता तक पाकिस्तान और कश्मीर के बहाने राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा उठाते रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करारा जवाब देने वाला बताकर जनता के बीच जाते रहे हैं.



loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.