April 27, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

Vivo Y91C 2020 लॉन्च

1 min read

Vivo Y91C 2020 को लॉन्च कर दिया गया है। यह वीवो की वाई91 सीरीज़ का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। नया स्मार्टफोन वाकई में Vivo Y91i का ही रीब्रांडेड अवतार है जिसे बीते साल मार्च महीने में भारत में लॉन्च किया गया था। अहम खासियतों की बात करें तो वीवो वाई91सी 2020 में वाटरड्रॉप नॉच और ग्रेडिएंट फिनिश बैक पैनल है। वीवो वी91सी 2020 में कोई भी शानदार हार्डवेयर नहीं दिया गया है। हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर भी नहीं है और यह पुराने हो चुके एंड्रॉयड ओरियो पर चलता है।

याद रहे कि Vivo Y91i को भारत में 7,990 रुपये की शुरुआती कीमत में उतारा गया था। यह दाम 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। स्मार्टफोन का 32 जीबी मॉडल 8,490 रुपये का है। फोन के 32 जीबी स्टोरेज मॉडल का दाम हाल ही में कम किया गया था। यह 6,990 रुपये में मिलता है।

डुअल-सिम (नैनो) Vivo Y91C 2020 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.5 पर चलेगा। इसमें 6.22 इंच का एचडी+ (1520×720 पिक्सल) फुल इन-सेल डिस्प्ले है। स्क्रीन 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली है। स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है।

फोटो और वीडियो के लिए Vivo Y91C 2020 में 13 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर है। यह एफ/2.2 अपर्चर और एलईडी फ्लैश से लैस है। फ्रंट पैनल पर एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फेस ब्यूटी, टाइमलैप्स, पाम कैपचर और वॉयस कंट्रोल कैमरा ऐप का हिस्सा हैं।

Vivo Y91C 2020 की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.