April 20, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

BJP की जीत पर मनोज तिवारी को भरोसा, बोले- हैरान मत होना अगर हम 55 सीटें जीत जाएं

1 min read

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे (Delhi Assembly Elections Results 2020) आज घोषित होंगे. आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच मुकाबला है. यहां 8 फरवरी को 70 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले गए थे. कुल 672 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. सभी दल अपनी-अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) पार्टी की जीत को लेकर पूरा भरोसा जता रहे हैं. मंगलवार को उन्होंने अपने आवास पर पूजा-अर्चना की. जिसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं नर्वस नहीं हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि आज का दिन बीजेपी के लिए अच्छा दिन है. आज हम दिल्ली में सत्ता में आ रहे हैं. हैरान मत होना अगर हम 55 सीटें जीत जाएं.

मनोज तिवारी ने वोटिंग के बाद एक ट्वीट कर सबको हैरान कर दिया था. उन्होंने ट्वीट किया था, ‘ये सभी एग्ज़िट पोल होंगे fail..मेरी ये ट्वीट सम्भाल के रखियेगा..भाजपा दिल्ली में ४८ सीट लेकर सरकार बनायेगी .. कृपया EVM को दोष देने का अभी से बहाना ना ढूँढे..’दरअसल 8 फरवरी को मतदान के बाद ज्यादातर एग्जिट पोल्स ने दिल्ली में AAP को बहुमत मिलने का दावा किया था. 2015 चुनाव के मुकाबले AAP को कुछ सीटें जरूर कम मिलती दिखाई गई थीं लेकिन दिल्ली में सरकार आम आदमी पार्टी की ही बनती नजर आ रही है. बताते चलें कि वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. शुरूआती रुझानों में AAP को बहुमत मिल चुका है.

loading...

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.