May 1, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

Samsung Galaxy S20, Galaxy S20+, Galaxy S20 Ultra और Galaxy Z Flip का प्री-रिजिस्ट्रेशन भारत में शुरू

1 min read

Samsung Galaxy S20, Samsung Galaxy S20+, Samsung Galaxy S20 Ultra और Samsung Galaxy Z Flip स्मार्टफोन भारत में प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध हो गए हैं। गौर करने वाली बात है कि इस हफ्ते ही Samsung ने अपने इन फ्लैगशिप स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में उतारा था। सैमसंग गैलेक्सी एस20 परिवार के तीनों ही फोन के 4G LTE और 5G वेरिएंट हैं। जबकि सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप का सिर्फ 4जी एलटीई वेरिएंट लॉन्च किया गया है। ऐसे में हम भारत में सैमसंग की गैलेक्सी एस20 सीरीज़ के तीनों ही फोन के 4जी वेरिएंट लाए जाने की उम्मीद कर सकते हैं।

Samsung India की आधिकारिक वेबसाइट पर Samsung Galaxy S20, Galaxy S20+ और Galaxy S20 Ultra के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यहां पर इच्छुक ग्राहक से नाम, ईमेल आईडी, फोन नंबर और पिन कोड जैसे ब्योरे मांगे जा रहे हैं। इसके अलावा कंपनी ने Samsung Galaxy Z Flip के लिए भी प्री-रजिस्ट्रेशन लेना शुरू कर दिया है।

हालांकि, सैमसंग ने अभी तक गैलेक्सी एस20 सीरीज़ के तीनों फोन और गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप की कीमतों व उपलब्धता के बारे में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। अमेरिका में Samsung Galaxy S20 सीरीज़ की कीमत 999 डॉलर (करीब 71,300 रुपये) से शुरू होती है। यह दाम 5जी मॉडल का है। Galaxy Z Flip का दाम 1,380 डॉलर (करीब 98,400 रुपये) है। भारत में भी कीमत इसी के आसपास होने की उम्मीद है।

ग्लोबल मार्केट में सैमसंग गैलेक्सी एस20 मॉडल की सेल 6 मार्च से शुरू होगी। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप को फरवरी महीने से ही सीमित संख्या में उपलब्ध करा दिया जाएगा।

Gadgets 360 ने इन चारों स्मार्टफोन की उपलब्धता के संबंध में सैमसंग इंडिया को संपर्क किया है। नई जानकारी मिलते ही खबर को अपडेट किया जाएगा।

सैमसंग गैलेक्सी एस20 का डाइमेंशन 151.7×69.1×7.9 मिलीमीटर है और वज़न 163 ग्राम। इसमें 6.2 इंच का इनफिनिटी ओ डायनमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले है। स्क्रीन क्वाडएचडी (1,440×3,200 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 563 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी के साथ आता है। स्क्रीन HDR10 सर्टिफाइड है और इसमें 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट है। फोन में 7nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। चुनिंदा क्षेत्र में यह फोन सैमसंग एक्सीनॉस 990 प्रोसेसर के साथ आएगा और चुनिंदा मार्केट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मॉडल उपलब्ध कराया जाएगा।

गैलेक्सी एस20 में 8 जीबी या 12 जीबी रैम के विकल्प हैं। स्टोरेज 128 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर 1 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना भी संभव है। आपको बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस रिकग्निशन भी मिलेगा। गैलेक्सी एस20 को IP68 का सर्टिफिकेशन मिला हुआ है। यह 25 वॉट फास्ट चार्जिंग (रिटेल बॉक्स में), फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

सैमसंग गैलेक्सी एस20+ में बहुत कुछ सैमसंग गैलेक्सी एस20 जैसा ही है। अंतर साइज़, बैटरी क्षमता और एक अतिरिक्त रियर कैमरे का है। गैलेक्सी एस20+ का डाइमेंशन 161.9×73.7×7.8 मिलीमीटर है और वज़न 186 ग्राम है। इसका 5जी वेरिएंट 188 ग्राम का है। फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। एलटीई वर्ज़न में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज है, जबकि 5जी वेरिएंट में 12 जीबी रैम के साथ स्टोरेज में 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी के विकल्प होंगे। फ्रंट और रियर कैमरे के सेंसर्स में कोई बदलाव नहीं है। सिर्फ पिछले हिस्से पर एक डेप्थ कैमरा अतिरिक्त है।

आपको सैमसंग गैलेक्सी एस20+ में 6.7 इंच का क्वाड-एचडी (1,440×3,200 पिक्सल) डायनमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले मिलेगा। इसमें इनफिनिटी ओ होल-पंच है।

सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है। इसमें एक ई-सिम इस्तेमाल होगा और एक नैनो सिम कार्ड स्लॉट है। यह एंड्रॉयड 10 पर चलता है। इसका प्राइमरी फोल्डेबल डिस्प्ले 6.7 इंच का है। यह फुल-एचडी (1080×2636 पिक्सल, 21.9:9, 425 पीपीआई) डायनमिक एमोलेड पैनल है। इसे इनफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले के नाम से बुलाया जाता है। बाहर की तरफ 1.1 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रिजॉल्यूशन 112×300 पिक्सल है और पिक्सल डेनसिटी 303 पीपीआई है। इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.95 गीगाहर्ट्ज़ है और यह 8 जीबी तक रैम के साथ आता है।

सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। यहां एक 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा है और इसके साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी दिया गया है। कंपनी ने फोन में HDR10+ वीडियो रिकॉर्डिंग होने की बात की है। फ्रंट पैनल पर Samsung Galaxy Z Flip में 10 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है।

loading...

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.