सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसा कमजोर
1 min readविदेशी निवेशकों की सतत निकासी के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की कमजोरी के साथ 71.47 पर खुला. मुद्रा कारोबारियों के अनुसार घरेलू बाजारों में नरम शुरुआत और अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से रुपये पर दबाव देखा गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार पर डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे टूटकर 71.47 पर चल रहा है. शुक्रवार को यह 71.37 रुपया प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. हालांकि कच्चे तेल के भाव में नरमी से रुपये की यह गिरावट थमी रही. ब्रेंट कच्चा तेल वायदा भाव 0.19 प्रतिशत टूटकर 57.21 डॉलर प्रति बैरल पर रहा. आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुक्रवार को 704.92 करोड़ रुपये की निकासी की.
कोरोना वायरस को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच बैंकिंग और वित्त कंपनियों के शेयरों में गिरावट के साथ शुरुआती कारोबार में सोमवार को सेंसेक्स 65 अंक गिरकर खुला. बीएसई का 30 कंपनी के शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स 65 अंक यानी 0.16 प्रतिशत गिरकर 41,192.74 अंक पर खुला. हालांकि सुबह पौने ग्यारह बजे इसमें मामूली सुधार देखा गया. यह 22.44 अंक यानी 0.05 प्रतिशत सुधरकर 41,280.18 अंक पर चल रहा है. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 28 अंक यानी 0.23 प्रतिशत टूटकर 12,085.45 अंक पर खुला.