बॉलीवुड एक्टर ने किया ट्वीट, लिखा- ‘सभी हिंदू-मुस्लिम, सीएए, एनआरसी में व्यस्त है उधर भारत का कर्ज बढ़कर…’
1 min readबॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) अपने ट्वीट को लेकर हमेशा सुर्खियां में बने रहते हैं. उनके ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी होते हैं. उन्होंने फिर से एक ट्वीट किया जो खूब ध्यान खींच रहा है. कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने लिखा: “हर कोई भारत-पाकिस्तान, अनुच्छेद 370, हिंदू-मुस्लिम, सीएए, एनआरसी, एनपीआर इत्यादि पर बहस करने में व्यस्त है. लेकिन हम नोटिस करना भूल गए कि कैसे भारत गिर रहा है. भारत का बाहरी ऋण बढ़कर 500 + बिलियन डॉलर हो गया है. वोडाफोन का घाटा 50, 000 करोड़ हो गया है.”
कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने इस तरह यह ट्वीट कर यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है. उनके इस ट्वीट पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं. कमाल आर खान ट्विटर पर खासे एक्टिव रहते हैं और हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाते हैं. हाल ही में कमाल आर खान का सॉन्ग ‘तुम मेरी हो’ (Tum Meri Ho) रिलीज हुआ था. उनके गाने पर अमिताभ बच्चन और ऋतिक रोशन जैसे सितारों ने भी रिएक्शन दिया था.
बात दें कि कमाल आर खान (Kamaal R Khan) की तो वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. फिल्म ‘देशद्रोही’ से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले कमाल आर खान उर्फ केआरके (KRK) ने टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 3’ में भी खूब सुर्खियां बटोरीं. इससे इतर कमाल आर खान सोशल मीडिया पर अकसर समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय पेश करते हैं. इसके साथ ही वह बॉलीवुड फिल्म से जुड़ा सर्वे और उनका रिव्यू भी करते हैं. खास बात तो यह है कि कमाल आर खान का ट्ववीट खूब वायरल भी होता है.