December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

Android 11 डेवलपर प्रिव्यू हुआ जारी

1 min read

Android 11 लॉन्च से ज्यादा दूर नहीं है। Google ने एंड्रॉयड 11 का पहला डेवलपर प्रिव्यू जारी कर दिया है और यह अब डेवलपर्स के लिए डाउनलोड और टेस्ट करने के लिए उपलब्ध है। गूगल आमतौर पर डेवलपर को नया एंड्रॉयड वेरिएंट मार्च में दोता है, लेकिन एंड्रॉयड 11 का पहला डेवलपर प्रिव्यू नियमित रिलीज साइकल से पहले जारी किया गया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें फोल्डेबल फोन और स्क्रीन टाइप्स के लिए कुछ खास फीचर्स होंगे। यह वर्ज़न नए कैमरा फीचर्स, प्राइवेसी के संबंधित टूल्स, 5जी से संबंधित सुधार समेत और भी बहुत से फीचर्स से लैस होगा। एंड्रॉयड 11 के पहले डेवलपर प्रिव्यू को जारी करने के अलावा गूगल ने आगामी स्थिर अपडेट की समयरेखा भी बताई है।

Google का कहना है कि सिस्टम इमेज समेत पहले Android 11 डेवलपर प्रिव्यू के लिए जीएसआई फाइलें Pixel 4, Pixel 3a, Pixel 3 और Pixel 2 के लिए डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हैं। गूगल ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह प्रिव्यू बिल्ड केवल डेवलपर्स के लिए है और इसे नियमित यूज़र्स के लिए नहीं बनाया गया है। हालांकि, बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम जल्द ही नियमित रूप से एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए इनवाइट के आधार पर जारी कर दिया जाएगा और इसके लिए जल्द ही रजिस्ट्रेशन भी खोल दिए जाएंगे।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.